स्कार्पियो गाड़ी के अचानक पलटने से दो लोगो की मौत
January 1, 2024सीहोर। नए साल की शुरुआत जिले में बुरी खबर लेकर आई है। सोमवार तड़के जिले के भैरुंदा क्षेत्र में स्कार्पियो गाड़ी अचानक पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी पलटने के बाद लगभग 200 मीटर तक सड़क पर घिसटती गई।
Read More: कोविड-19 : दस राज्यों में फैला कोरोना का JN.1 सब-वेरिएंट, अब तक 196 केस मिले
स्वप्न सिटी गेट के सामने हादसा
जिले के भैरुंदा थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि थाना भैरुंदा के क्षेत्र में तड़के भैरुंदा गोपालपुर रोड पर तेज गति से दौड़ रही स्कार्पियो गाड़ी अचानक पलट गई। घटना भैरुंदा स्थित स्वप्न सिटी गेट के सामने की बताई जा रही है। वाहन पलटने के पहले करीब 200 मीटर तक सड़क पर घिसटती गई।
वाहन पूरी तरह क्षत-विक्षत
हादसा इतना भयानक था कि चार पहिया वाहन पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और वाहन में बैठे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में भैरुंदा क्षेत्र के निवासी अभिषेक गुर्जर पिता बलराम 24 वर्ष निवासी शास्त्री कालोनी भैरुंदा व राजेंद्र पंवार (28) शीलकंठ की मौत हो गई है, वहीं अन्य तीन आकाश पिता हरगोविंद 28 वर्ष निवासी बोरखेड़ा, शुभांशु पिता मोहन यादव उम 20 वर्ष, कैलाश सिंह पिता किशन उम्र 29 वर्ष भैरुंदा और अभिषेक पिता रामदीन पवार उम्र 36 वर्ष निवासी बरखेड़ी घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल और घटना स्थल पर एसडीओपी दीपक कपूर पहुंचे। मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। आकाश शुभांशु और अभिषेक को भैरुंदा अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया है। वहीं कैलाश सिंह को सोमवार दोपहर में भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए।
कार तेज गति से चल रही थी
कार बोरखेड़ा से भैरुंदा तरफ जा रही थी। रात डेढ़ बजे जब स्वप्न सिटी के सामने पहुंची तो अचानक तेज गति होने से अनियंत्रित होकर आठ पलटी खाई और घिसटती गई, इसमें छह लोग सवार थे, जो नया वर्ष मनाकर लौट रहे थे। पुलिस का मानना है कि घटना का कारण हैंडब्रेक या तेज गति में ब्रेक लगाना हो सकता है क्योंकि आसपास कार की टक्कर नहीं हुई।