छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: कोरोना के नए मामले सामने आये, जानिए किस जिले में मिले कितने मरीज

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: कोरोना के नए मामले सामने आये, जानिए किस जिले में मिले कितने मरीज

January 1, 2024 Off By NN Express

रायपुर,1 जनवरी । छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में कोरोना के 31 नए मरीज मिले हैं। आठ जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से रायगढ़ जिला में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। बीते तीन दिनों की आंकड़े के अनुसार 53 कोरोना के मरीज मिले हैं प्रदेश की पाजिटिविटी दर 0.78 प्रतिशत जा पहुंचा है। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 66 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं।

Read More: LPG Prices Letest Update : LPG सिलेंडर के दाम घटे, आज मिला नए साल का छोटा गिफ्ट, देखें कहां कितना हुआ सस्ता…

छत्तीसगढ़ में शनिवार को चार हजार सैम्पलों की जांच हुई, जिसमें 31 नए संक्रमित मिले। रायगढ़ में सबसे ज्यादा 14 नए मरीज मिले हैं। वहीं राजधानी रायपुर में 10, बलौदाबाजार में 2, बालोद, धमतरी, जांजगीर, सूरजपुर और बस्तर में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। बाकी जिलों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश में 4678 सैम्पलों की जांच हुई, जिसमें 10 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस तारीख में प्रदेश की पाजिटिविटी दर 0.21 प्रतिशत हो गया है। शुक्रवार को रायगढ़ में 4, जगदलपुर में 2, सुकमा, सूरजपुर, कोरिया और दुर्ग में 1-1 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।