ओंकारेश्वर में नए साल पर दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, VIP दर्शन पर पाबंदी

ओंकारेश्वर में नए साल पर दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, VIP दर्शन पर पाबंदी

January 1, 2024 Off By NN Express

खंडवा। देशभर में नए साल की शुरुआत लोग अपने-अपने अंदाज में कर रहे हैं। कहीं पर लोग पार्टियां कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग नववर्ष की शुरुआत आध्यात्मिक यात्राओं से करते हैंमध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में साल के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मां नर्मदा के घाटों पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ दिखाई दी।

Read More: ग्वालियर के कार सेवकों ने बगैर कन्नी व औजरों के चुनाई कर रामलला को विराजित करने के लिए चबूतरा बनाया

भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिए भक्तो की लंबी कतारें दिखाई दी। ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन की कतार जेपी चौक से लगना शुरू हुई, जिससे नगर के अंदर बड़ी संख्या में भीड़ दिखाई दी। कड़ाके की ठंड होने के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु नए साल की शुरुआत अपने आराध्य भोले बाबा के दर्शन के साथ करने के लिए मंदिर पहुंचे।

वीआईपी दर्शन पर पाबंदी

आम श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए वीआईपी दर्शन पर पाबंदी लगाई गई है। श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन करवाने और सुरक्षा के लिहाज से अलग-अलग पॉइंट्स पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए है वहीं नर्मदा के घाटों पर होम गार्ड और गोताखोरों की टीमें भी लगी हुई है। ताकि कोई हादसा न हो सके।