छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए आवेदन अब 1 जनवरी तक
December 30, 2023सारंगढ़-बिलाईगढ़ । कृषि विकास व किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय नवा रायपुर ने पीएम फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 को अवकाश होने के कारण तिथि बढ़ाकर 1 जनवरी 2024 निर्धारित किया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 के रबी और उद्यानिकी फसलों के लिए बीमा किया जाएगा।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए जरूरी दस्तावेजों में किसान के जमीन के दस्तावेज़,किसान का पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड), किसान का पता प्रमाण। (वोटर कार्ड), बैंक अकाउंट की जानकारियाँ जैसे – बैंक का नाम, शाखा, अकाउंट नंबर। किसान द्वारा फसल के बुआई शुरू किये हुए दिन की तारीख, आवेदन फार्म आदि है।