छत्तीसगढ़: भालू के हमले से पति की मृत्यु होने पर 6 लाख का सहायता वन विभाग से मिला : शांति बाई
December 30, 20230.विकसित भारत संकल्प यात्रा के मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम में हितग्राही ने जानकारी दी
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 दिसंबर 2023 I बिलाईगढ़ के ग्राम खुरसुला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम में मृतक पवन गोड की पत्नी श्रीमती शांति बाई ने बताया कि भालू द्वारा किए गए हमले से मेरे पति की मृत्यु होने पर हमारे परिवार को 6 लाख रुपये वन विभाग द्वारा सहायता दिया गया। वन परिक्षेत्र बिलाईगढ़ के रेंजर आसिफ खान ने बताया कि मृतक के परिवार को तात्कालिक रूप से 25 हजार रुपए का सहायता दिया गया। इसके बाद 5 लाख 75 हजार रुपए का सहायता प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि वन परिक्षेत्र बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम खुरसुला के पास के जंगल में महुआ बिनने एवं बकरी चराने के लिए पवन सिंह गोड पिता अदालत सिंह उम्र 55 वर्ष ग्राम खुरसुला जंगल गया था। घटना 02 अप्रैल 2023 के सुबह 9 बजे की है। खुरसुला के बकली पाली में गोठान से दो सौ मीटर दूर बेंद्रीचुवा नामक स्थान में भालू के हमला कर देने से मृतक की वही मौत हो गई। घटना की सूचना पर वन विभाग ने मृतक को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ भिजवाया गया था।