कोरबा मेडिकल कॉलेज के डीन को सम्मन जारी कर हेल्थ डायरेक्टर ने मांगा जवाब

कोरबा मेडिकल कॉलेज के डीन को सम्मन जारी कर हेल्थ डायरेक्टर ने मांगा जवाब

December 29, 2023 Off By NN Express

कोरबा,29 दिसंबर ।जिला चिकित्सालय कोरबा में भर्ती मरीजों की भोजन सेवा के लिए निविदा जारी की गयी हैं। इसकी निविदा प्रक्रिया में सामने आई गड़बड़ी के उजागर होने पर संचलनालय चिकित्सा सेवा हरकत में आया है। हेल्थ डायरेक्टर ने मामले में कोरबा मेडिकल कॉलेज के डीन को सम्मन जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्हें अपना जवाब तीन दिन में प्रस्तुत करने कहा गया है।


जिला चिकित्सालय कोरबा के वार्डों में एडमिट होने वाले रोगियों को भोजन सेवा दी जाती है। इसके लिए अधिकृत कैटरिंग सर्विस नियुक्त करते निविदा जारी की गई है। इसकी प्रक्रिया में तय की गई शर्तों में गड़बड़ी सामने आने कर मामले को प्रमुखता से लिया गया हैं।

संचालनालय चिकित्सा सेवा की और से मेडिकल कॉलेज के डीन को सम्मन जारी कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए भोजन व्यवस्था के लिए जारी किए गए निविदा को लेकर इसमें भाग लेने वाली एक फर्म ने गड़बड़ी उजागर करते हुए शासन से शिकायत की थी। चिकित्सा आयुक्त और उप मुख्यमंत्री अरुण साव को पत्र भेजा गया। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अंत:रोगी मरीजों व जेएसएस के अंतर्गत प्रसूताओं को भोजन प्रदाय करने के संबंध में डाइट्री सर्विस के लिए आमंत्रित निविदा की शिकायत पर पत्र का अवलोकन औरपरीक्षण कर तीन दिवस के भीतर स्पष्ट अभिमत सहित बिन्दुवार जानकारी प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। तत्संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार के संचालनालय चिकित्सा विभाग के संचालक द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, कोरबा के डीन को सम्मन जारी कर दिया गया है। जारी सम्मन में कहा गया है कि तीन बिन्दुओं पर किये गए शिकायत पर बिन्दुवार जानकारी संचालक चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ को भेजना सुनिश्चित करें।