रायगढ़ न्यूज़: विकसित भारत संकल्प यात्रा: 76 शिविर में 15366 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
December 27, 2023रायगढ़, 27 दिसम्बर2023 I केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गांव-गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जहां विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाये जा रहे है और विभागीय योजनाओं से ग्रामवासियों को लाभान्वित कर रहे है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एन.मण्डावी ने बताया कि अब तक रायगढ़ जिले में 76 स्वास्थ्य शिविर लगाये गये। जिसमें टी.बी. संबंधी 7880 लोगों का जांच किया गया जिसमें 782 मरीज रिफर किये गये। प्रधानमंत्री टी.बी.मुक्त भारत अभियान के तहत 55 लोगों की सहमति फार्म भराया गया। 28 निष्क्षय मित्र पंजीकृत किये गये। निष्क्षय पोषण योजना के तहत् 9 बैंक खाते इकठ्ठा किये गये। 15366 लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण कर दवाई वितरण किया गया। एनसीडी के तहत 876 केश हायर सेन्टर में रिफर किया गया। हायपर टेंशन के लिए 7877 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया जिसमें 812 संभावित मरीज पाये गये। 7627 लोगों का मधुमेह रोग की जांच की गई।
जिसमें 565 संभावित मरीज पाये गये। 5430 लोगों का सिकल सेल की जांच की गई। जिसमें 93 संभावित मरीज मरीज पाये गये। 506 आयुष्मान कार्ड बनाया गया एवं आयुष्मान भारत योजना के तहत 3670 आयुष्मान कार्ड बांटा गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत 214 हितग्राहियों द्वारा अपना अनुभव साक्षा किया गया। 69 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर को आयुष्मान आरोग्य मंदिर नाम दिया गया। डी.पी.एम.सुश्री रंजना पैंकरा ने समस्त जिलेवासियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांवों में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने हेतु अपील की है।