पीएम मोदी ने जगदीप धनखड़ से की मुलाकात, उपराष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर दी बधाई
August 6, 2022दिल्ली । पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ अब देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे। जगदीप धनखड़ ने आज उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया है। इसके बाद से जगदीप धनकर को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जगदीप धनखड़ के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की है और उपराष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी है।
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर जगदीप धनखड़ को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होना पूरे देश के लिए हर्ष का विषय है। धनखड़ जी अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में निरंतर जनता से जुड़े रहे हैं। जमीनी मुद्दों की बारीकी समझ व उनके अनुभव का उच्च सदन को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे विश्वास है कि उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति के रूप में जगदीप धनखड़ जी संविधान के एक आदर्श संरक्षक सिद्ध होंगे। उन्हें इस जीत पर बधाई देता हूँ। साथ ही मोदी जी के नेतृत्व में NDA सहयोगियों, अन्य दलों व संसद सदस्यों का धनखड़ जी का समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर जगदीप धनखड़ को बधाई। उनका लंबा सार्वजनिक जीवन, व्यापक अनुभव और लोगों के मुद्दों की गहरी समझ निश्चित रूप से राष्ट्र को लाभान्वित करेगी। मुझे विश्वास है कि वह एक असाधारण उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति बनेंगे। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित जगदीप धनखड़ को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं। आपके संरक्षण में संसद का उच्च सदन राज्यसभा देश के विकास, लोककल्याण, कमजोर वर्ग के उत्थान के प्रयासों के नए प्रतिमान स्थापित करेगा, यह हम सभी का विश्वास है। आपको पुनः शुभकामनाएं देता हूं।
The post पीएम मोदी ने जगदीप धनखड़ से की मुलाकात, उपराष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर दी बधाई appeared first on .