रायगढ़ न्यूज़ : इलेक्ट्रिक फेंसिंग में फंस कर एक नर हाथी की मौत
December 26, 2023रायगढ़, 260दिसंबर। रायगढ़ में इलेक्ट्रिक फेंसिंग में फंस कर एक नर हाथी की मौत हो गई है। फसल सुरक्षा के लिए किसान ने खेत में करंट का जाल बिछाया हुआ था। विभागीय सूत्रों की मानें तो जिस किसान ने अपने खेत में करंट का जाल बिछाया था, उसी किसान ने हाथी की मौत हो जाने पर खेत के ही फसल के ढेर में हाथी की लाश को छुपा दिया था। जिसकी लाश बरामद की गई है। विभागीय अधिकारी की मानें तो धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज स्थित ग्राम खम्हार बुढ़ा बगीचा के एक किसान मर्मा हपाल राठिया ने अपने खेत की फसलों की सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रिक फेसिंग किया था। जिसमें एक 14 से 15 साल का नर हाथी की करंट के चपेट में आकर मौत हो गई।
इसकी जानकारी वन विभाग के अफसरों को लगने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर हाथी की लाश को बरामद किया गया है। विभाग के अनुसार वहां इलेक्ट्रिक फेसिंग का तार व अन्य उपकरण भी बरामद करने की बात कही जा रही है। धरमजयगढ़ एसडीओ बाल गोविंद साहू ने बताया कि नर हाथी की लाश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद हाथी की मौत का खुलासा हो पाएगा। जिस किसान के खेत में नर हाथी की लाश बरामद किया गया है उसने वन विभाग के अफसरों को गुमराह करने की मंशा से हाथी की लाश को खेत में ही पैरा के ढेर में छिपा दिया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि हाथी की मौत एक-दो दिन पहले हुई होगी। इससे बचने किसान ने अपने ही खेत में हाथी की लाश को छुपा दिया और वनमंडल के अफसरों को इसकी भनक तक लगने नहीं दिया था। गौरतलब है कि रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के जंगल में भारी संख्या में हाथी का दल दस्तक दे रहा है। इससे ग्राम वासियों में डर का माहौल है। इस वजह से किसानों ने हाथियों से अपने खेतों की सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रिक फेसिंग करना शुरू कर दिया है।