हार्दिक पांड्या की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए अफगानिस्तान सीरीज और IPL में खेलेंगे या नहीं
December 25, 2023नईदिल्ली I भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कब तक वापसी कर पाएंगे? क्या आईपीएल 2024 सीजन में हार्दिक पांड्या खेल पाएंगे? पिछले कुछ दिनों से हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर सवाल बना हुआ है. लेकिन अब भारतीय फैंस के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, हार्दिक पांड्या जल्द मैदान पर वापसी करने वाले हैं. भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाना है. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर नजर आएंगे.
अफगानिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या की वापसी तय!
पिछले दिनों ऐसा माना जा रहा था कि आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या संभवतः नहीं खेल पाएंगे, लेकिन अब मुंबई इंडियंस के लिए राहत भरी खबर है. आईपीएल 2024 सीजन में हार्दिक पांड्या का खेलना तय है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या अपनी एंकल इंजरी से पूरी तरह रिकवर कर चुके हैं. वह लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं. बहरहाल, अफगानिस्तान सीरीज में हार्दिक पांड्या की वापसी तय है.
भारत-अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल क्या है?
बताते चलें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद 14 जनवरी को इंदौर में दूसरा मैच खेला जाना है. वहीं, इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा. भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान होंगे. हालांकि, भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे, लेकिन हार्दिक पांड्या की वापसी फैंस के लिए अच्छी खबर जरूर है.