छत्तीसगढ़: अवैध भण्डारण परिवहन करते अब तक 1600 क्विंटल धान जब्त
December 22, 2023अम्बिकापुर । खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए धान ख़रीदी 01 नवम्बर से जारी है। कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशन में जिला प्रशासन की ओर से सुचारू रुप से खरीदी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। अवैध धान खरीदी बिक्री पर प्रशासनिक टीम निरन्तर जांच कर कार्यवाही कर रही है, कोचिए बिचौलियों पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है।
शुक्रवार को खाद्य विभाग, मंडी विभाग तथा नागरिक आपूर्ति निगम की संयुक्त टीम ने विकासखण्ड लखनपुर के ग्राम डुमरघाट के ग्राम पंचायत कुन्नी के दुकानों में जांच किया। गोपनीय माध्यम से सूचना मिलने पर जांच के दौरान संतोष यादव के किराना दुकान एवं गोदाम में अवैध रूप से संग्रहित 432 बोरी धान पाया गया जिसमें कुल 172 क्विंटल धान था। टीम द्वारा व्यापारी से आवश्यक दस्तावेज की मांग किए जाने पर, धान से सम्बन्धित किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिखाया गय। जिसके आधार पर अवैध धान मानते हुए मंडी अधिनियम के तहत धान जब्त कर लिया गया।
इस दौरान जांच खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी, सहायक ख़ाद्य अधिकारी एचएस क्षत्री, खाद्य निरीक्षक शिव मिश्रा, डीएमओ अरूण विश्वकर्मा, डीएम नान समीर तिर्की एवं मंडी विभाग के अधिकारी शामिल रहे।इसी कड़ी में शुक्रवार को भी अवैध धान जब्ती की कार्रवाई की गई। नायब तहसीलदार ने बताया कि ग्राम कोटिया में निवासी मुकेश गुप्ता के दुकान और घर से 1100 बोरी धान अवैध रूप से भंडारित पाए गया, जो 444 क्विंटल धान अनुमानित है। धान जब्त किया जाकर सरपंच को सुपुर्द किया गया। मौके पर पटवारी, सरपंच और कोटवार उपस्थित थे। जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक प्रशासनिक टीम ने विभिन्न कार्रवाइयों में लगभग 1600 क्विंटल धान जब्त किया है।