छत्तीसगढ़: अवैध गौण खनिज परिवहन पर करते 5 ट्रैक्टर जप्त
December 21, 2023कोण्डागांव। खनिज विभाग की ओर से जिले में गौण खनिजों के अवैध उत्खनन पर लगातार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है। जिससे तहत विभाग की ओर से क्षेत्र का दौरा कर गौण खनिजों की अवैध रूप से परिवहन पर निगरानी की जा रही है। जिसके तहत आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों से खनिज अमले द्वारा अवैध रूप से गौण खनिज, रेत व मिट्टी ईट परिवहन करते हुए 05 ट्रैक्टरों को जप्त कर कड़ी की गयी है। सभी वहनों को कलेक्ट्रेट परिसर व पुलिस रक्षित केन्द्र में रखा गया है।
इस कार्यवाही में खनिज निरीक्षक गोपालदास टण्डन, शांता मरकाम, नेपाल सिंह, संदीप ठाकुर शामिल रहे। विभाग की ओर से लगातार क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण के साथ कार्यवाहियां की जा रही है।