छत्तीसगढ़: मात्र 53 घंटे मे बस्तरीहा गाना को मिले 6 लाख से ज्यादा व्यू : वेदप्रकाश
December 21, 2023निर्माता मानेश सिन्हा सेमेश सिन्हा ने किया जनता जनार्दन का आभार व्यक्त
छत्तीसगढ़ न्यूज़। छत्तीसगढ़ी गीत संगीत जगत में बस्तरिया गाना एक नया आयाम बना रहा है इस गीत का बुखार छत्तीसगढ़ी संगीत प्रेमियों के सर चढ़कर बोल रहा है ,आलम यह है की मात्रा 53 घंटे में इस गीत को 6 लाख व्यू प्राप्त हुए हैं छत्तीसगढ़ी संगीत जगत में बहुत समय बाद ऐसा कोई गीत आया है जिस पर इतने कम समय में इतने अधिक व्यूज आए हैं ,बस्तरिया संस्कृति को दर्शाता हुआ यह गीत अत्यंत मधुर बन पड़ा है जिसे की छत्तीसगढ़ के सुमधुर गायक हिरेश सिन्हा एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती जीतेश्वरी सिन्हा ने गाया है इस गीत को लिखा और कंपोज किया है स्वयं श्रीमती जीतेश्वरी सिन्हा जी ने एवं इसे संगीत से सजाया है छत्तीसगढ़ के होनहार संगीतकार परवेज खान ने इस गीत में अभिनय किया है
छत्तीसगढ़ के युवा दिलों की धड़कन हिमांशु यादव एवं इसी चौहान जी ने इस वीडियो में बस्तर के सुप्रसिद्ध डांस ग्रुप रासपरब एवं किलेपाल के आदिवासी भाई बहनों के द्वारा सुंदर मांदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई है जिसके डायरेक्टर राकेश यादव जी हैं एवं इस गीत का फिल्मांकन भूमित साहू ने किया है इस गीत को प्रोड्यूस किया है मानेश सिन्हा एवं सेमेश सिन्हा ने,इस गीत के लिए जनता से ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकारों जैसे नितिन दुबे जी, ओमेश प्रोजेक्ट, विवेक शर्मा, कुमारी आरु साहू,वेदप्रकाश साहू,नवीन साहू, स्वपनिल जायसवाल ,शुभांक वर्मा,अलका वर्मा, निशान्त देवांगन, जोया सीरीज ,राज रतन फिल्म्स के मालिक राजहंस कटारे एवं मानेश सिन्हा जी के मार्गदर्शक एवं मेंटर राजन कर एवं अन्य कलाकारों द्वारा बधाई दिया गया है जिसके लिए मानेश सिन्हा एवं सेमेश सिन्हा ने पूरे एम एस म्यूसिक परिवार की और से सबको अनेक अनेक धन्यवाद दिया है।