कोरबा: SECL का गेवरा कोयला खदान 6 घंटे रहा बंद,आउटसोर्सिंग कंपनियों के अधिकारी प्रदर्शन
December 19, 2023कोरबा। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने आउटसोर्सिंग कंपनियों में नियोजित व बहाली (भर्ती) को लेकर प्रभावित ग्रामों के स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार की मांग के लिए एसईसीएल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है आज सुबह 8 बजे से ही गेवरा खदान को 6 घंटे बंद कर दिया गया ।
लगभग 2 बजे तक चली आंदोलन के बाद एसईसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनियों के अधिकारी प्रदर्शन स्थल पहुंचे ऊर्जाधानी संगठन के पदाधिकारी और प्रदर्शनकारियों से चर्चा करने आए गेवरा परियोजना के डिप्टी जीएम एपीएम और आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी ने वार्ता करने के दौरान एसईसीएल परियोजना अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जितने भी प्रभावित ग्रामों से स्थानीय बेरोजगारों की सूची आई है गुरुवार को संगठन समिति और बेरोजगारों के साथ बैठक कर आउटसोर्सिंग कंपनियों में सूची को डिवाइड करके कंपनियों में देने के बाद नियोजित व बहाली (भर्ती) किया जाएगा ।
ऊर्जाधानी संगठन के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने दो टूक में कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में प्रभावित ग्रामों के स्थानीय बेरोजगार लोगों के साथ प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनियों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है कई मर्तबा इन कंपनियों और प्रबंधन के साथ कई दौर का बैठक व आश्वासन दिया गया है जबकि भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास नीति में स्पष्ट है कि जिन खातेदारों की जमीन कम है तथा खदान से प्रभावित होने वाले हर परिवार के एक सदस्य को वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था का नियम है। इसके लिए कौशल उन्नय्यन कर उचित रोजगार उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य है ,
लेकिन बार-बार अनदेखी कर स्थानीय बेरोजगारों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रबंधन ने कहा है कि गुरुवार को बैठक कर सभी स्थानीय बेरोजगारों को कंपनियों में नियोजित किया जाएगा अगर ऐसा नहीं होता हुआ दिखेगा तो भूविस्थापितों के रोजगार मुआवजा बसाहट और अन्य मुद्दों को जोड़कर लंबे समय के लिए गेवरा खदान को बंद किया जाएगा ।
प्रमुख रूप से विजयपाल सिंह त॔वर (ठाकुर) रुद्र दास महंत संतोष चौहान दीपक यादव ललित महिलांगे बसंत कंवर जगदीश पटेल कुश संतोष दास महंत सतीश चंद्रा फूलेन्द्र सिंह शब्बीर मेमन व्यास नारायण प्रीतम दास जयराम दास दीपक साहू भूपेंद्र राठौर भुनेश्वर राठौर मोहन आकाश राजेंद्र कुमार शिवकुमार पटेल प्रियांशु सोनी रमेश पटेल कालेश्वर पटेल रामेश्वर पटेल मनोज पटेल दीपक केवट तिलक सोनी योगेश बृजलाल अश्विनी लोकेश्वर यादव ईश्वर सिंह अनिल रामानुज भागवत अर्जुन अमित फिरोज पवन सरोज आनंद राजन सिंह बंती सिंह भवानी शंकर लखन महेंद्र पाल सनत खेमराज लक्ष्मी चौहान सहित सैकड़ो बेरोजगार उपस्थित थे ।