कोरबा: डीजल माफिया फिर बेफिक्री से कोयला खदानों में सक्रिय…प्रतिदिन लाखो का डीजल करवा रहे पार

कोरबा: डीजल माफिया फिर बेफिक्री से कोयला खदानों में सक्रिय…प्रतिदिन लाखो का डीजल करवा रहे पार

December 19, 2023 Off By NN Express

कोरबा जिला स्थिति एसईसीएल की खदान कोयला उत्पादन के साथ ही कोयला और डीजल चोरी के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चित है।कोयले के बवाल के कारण जेल में बंद महिला आईएएस अधिकारी को अब तक जमानत नहीं मिल पाई हैं।कोयला और डीजल माफिया बेखौफ खदानों से डीजल चोरी करवा रहे हैं I


कोरबा जिला में एसईसीएल की खदानों में आतंक मचाने वाले डीजल माफिया एक बार फिर सक्रिय होने लगे है। ताजा मामला दीपका थाना क्षेत्र के गेवरा खदान का है। जहां सीआईएसएफ की टीम ने एक बोलेरो जीप और उसमें रखे जरीकेन से करीब 220 लीटर चोरी का डीजल बरामद कर पुलिस के सुपुर्द किया है। आपको बता दे कि पिछले 5 सालों में डीजल गैंग को आपरेट करने वाले माफियाओं के खिलाफ पुसिल की नरमी के कारण आज तक इस अवैध कारोबार पर कभी भी अंकुश नही लग सका। ऐसे में प्रदेश में सरकार बदलने के बाद एक बार फिर ये गैंग एसईसीएल की खदानों में सक्रिय होने लगा है।

कोरबा जिला में संचालित एसईसीएल की खदान कोयला उत्पादन के साथ ही कोयला और डीजल चोरी के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चित है। डेढ़ वर्ष पहले ही एसईसीएल की गेवरा और कुसमुंडा खदान से खुलेआम होने वाले कोयला और डीजल चोरी को लेकर जमकर राजनीति गरमायी थी। रायगढ़ के मौजूदा विधायक ओ.पी.चौधरी ने उस वक्त इस अवैध कारोबार को KGF-2 बताकर ट्वीट कर कांग्रेस सवाल पर सवाल उठाये थे। तब कांग्रेस पार्टी के एक पदाधिकारी की शिकायत पर कोरबा पुलिस ने ओ.पी.चौधरी के खिलाफ बकायदा कोरबा में FIR दर्ज कर लिया था। लेकिन कोयला खदान में चलने वाले इस माफिया राज पर पूरे 5 साल अंकुश नही लग सका। चुनाव के वक्त कुछ महीनों के लिए ये अवैध कारोबार बंद रहा।

लेकिन प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार आने के बाद एक बार फिर इस अवैध कारोबार से जुड़े माफिया खदान में अपने कारोबार को एक्टिवेट करते नजर आ रहे है। जीं हां ताजा मामला एसईसीएल के गेवरा माइंस का है। यहां 17 दिसंबर को खदान के बी-2 कोल स्टाक में खड़ी पीसी क्रमांक-178 से दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 35-35 लीटर की जरीकेन में डीजल की खुलेआम चोरी कर डीजल भरा गया। चोरी के डीजल को बोलेरो क्रमांक सीजी 12 बीडी 2071 में रखकर भागने की फिराक में थे, तभी उन पर सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम की नजर पड़ गयी। सीआईएसएफ की टीम ने बोलेरो का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया।

तब भागते समय बोलेरो कोयले के ढेर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान डीजल चोर मौके पर ही डीजल और बोलेरो जीत छोड़कर भाग निकले। बोलरो की तलाशी में अंदर रखे 35-35 लीटर के कुल 9 जरीकेन से 6 जरीकेन पूरे भरे हुए और एक में आधा डीजल भरा पाया गया। मामले की जानकारी दीपका पुलिस को दी गयी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।