छत्तीसगढ़: आज मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचेगी जिले के 6 ग्राम पंचायतों तक
December 18, 2023शासन की योजनाओं को जानने, समझने और उससे लाभान्वित होने का सबसे बढ़िया अवसर
मनेन्द्रगढ़, 18 दिसम्बर 2023 I विकसित भारत संकल्प यात्रा आज 19 दिसम्बर को विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत बरबसपुर के पंचायत भवन में सुबह 10ः00 से 01ः00 बजे तक, तथा ग्राम पंचायत उजियारपुर के पंचायत भवन में दोपहर 02ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक, विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत पोडीडीह में सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक, ग्राम पंचायत कोडागी के ग्राम पंचायत प्रांगण में दोपहर 02ः00 बजे से साय 05ः00 बजे तक, इसी प्रकार विकासखण्ड जनकपुर के ग्राम पंचायत मैनपुर ग्राम पंचायत मैदान में सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक तथा ग्राम पंचायत बेनीपुरा ग्राम पंचायत मैदान में दोपहर 02ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक रहेगी तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
जहां केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की पूरी तैयारी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ हर क्षेत्र में पहुंच सके। इसके लिए जिला प्रशासन ने शिविर को प्रतिदिन दो पाली में बांट दिया है। एक ही ब्लॉक के दो स्थानों में एक शिविर का समय प्रातः 10ः00 बजे और दूसरे शिविर का समय दोपहर 2ः00 बजे रखा गया है।