छत्तीसगढ़: बाल सुरक्षा पर आधारित जिला स्तरीय ट्रेनिंग ‘सुरक्षित पारा सुरक्षित लइकामन’ संपन्न
December 17, 2023गरियाबंद 17 दिसंबर 2023/शासकीय महाविद्यालय गरियाबंद, यूनिसेफ़ और एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में आगामी दिवसों में चलायी जाने वाली “सुरक्षित पारा, सुरक्षित लईकामन” पहल के एक-दिवसीय कार्यशाला और 2-दिवसीय ग्राम संपर्क अभियान के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्देश्य जिले के बाल संरक्षण को लेकर ग्राम स्तर पर जागरूकता लाना एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यशाला में एनएसएस स्वयंसेवक को मोबाइल कुंजी के माध्यम से बाल अधिकार,बाल विवाह,बाल श्रम,बाल यौन शोषण, शारीरिक दंड,नाशीलों पदार्थों का सेवन,मानसिक स्वास्थ, लिंग भेदभाव, संवाद, सहायता तंत्र इस में बारे में जानकारी दी गई।
साथ ही ग्रुप गतिविधियाँ, केस स्टडी प्रस्तुति, नुक्कड़ नाटक, अन्य गतिविधियाँ के माध्यम से स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यशाला में यूनिसेफ़ से गुजरात के गेस्ट ट्रेनर के रूप में आयी प्रतिनिधि शैल्जा, यूनिसेफ चाइल्ड प्रोटेक्शन कंसल्टेंट स्नेहिल, चंदन कुमार स्टेट कंसल्टेंट सामाजिक व्यवहार परिवर्तन,चित्रा साहू जिला समन्वयक एवं एनएसएस ज़िला प्रमुख डॉ टी एस सोनवानी प्राचार्य सहित अन्य महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी उपस्थित थे।