अवैध परिवहन में लिप्त 04 डंपर सहित 06 ट्रैक्टर ट्रालियां जब्त
October 17, 2022कठुआ 17 अक्टूबर । कठुआ पुलिस ने जिले के भीतर अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एसएसपी कठुआ आर सी कोतवाल जेकेपीएस की निगरानी में जिले के भीतर निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन में लिप्त 04 डंपर सहित 06 ट्रैक्टर ट्रालियां जब्त की हैं। जानकारी के अनुसार डीएसपी मुख्यालय कठुआ शम्मी कुमार जेकेपीएस की देखरेख में इंस्पेक्टर ओपी चिब एसएचओ पुलिस थाना कठुआ के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने 04 डंपर जब्त किए जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर जेके21एफ-1399, जेके21एफ-8607, जेके21एफ-6399, जेके21जी-9797 सहित 01 ट्रेक्टर ट्रॉली रजिस्ट्रेशन नंबर जेके08एफ-7332 जोकि बेडियां पट्टन क्षेत्र के पास थाना कठुआ के अधिकार क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन में लिप्त थे।
इसी प्रकार दूसरी घटना में एसडीपीओ बिलावर अरविंद कुमार जेकेपीएस की निगरानी में इंस्पेक्टर सुनील कुमार एसएचओ थाना बिलावर और पीएसआई रविंदर सिंह प्रभारी पुलिस पोस्ट रामकोट के नेतृत्व में दो अलग-अलग पुलिस टीमों ने ट्रॉलियों के साथ 05 ट्रैक्टर जब्त किए। जिनके पंजीकरण संख्या जेके08के-8951, जेके08एल-6888, जेके08जी-2820, जेके08जी-2397 और एक ट्रैक्टर बिना किसी पंजीकरण संख्या के पीएस बिलावर और पीपी रामकोट के संबंधित क्षेत्राधिकार क्षेत्रों में नाका चेकिंग ड्यूटी के दौरान जब्त किया गया, जो निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन में लिप्त थे। इस दौरान अवैध खनन में लिप्त ट्रॉलियों सहित सभी 04 डंपर और 06 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया और आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए तुरंत भूवैज्ञानिक और खनन विभाग कठुआ के अधिकारियों को सौंप दिया गया।