JANJGIR CHAMPA : ऑफिस के अंदर घुस कर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
October 17, 2022
जमीन सम्बन्धी विवाद में आरोपी ने दिया घटना को अंजाम
प्रकरण में फरार आरोपियों की पता तलाश जारी
आरोपी प्रकाश मोंगरे उम्र 21 वर्ष निवासी मुक्ताराजा थाना बाराद्वार जिला सक्ती को दिनांक 16.10.22 को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड में
आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 356/20 धारा 294, 323, 506, 427, 452,
120(बी) 34 भादवि एक्ट पंजीबद्ध,17 अक्टूबर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी आनंद खंडेलिया निवासी शिवरीनारायण ने दिनांक 27.10.20 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी ट्रांसपोर्ट का काम करता है एवं अपने शिवरीनारायण स्थित कार्यालय में दोपहर में बैठा था उसी समय दो अज्ञात व्यक्ति सिर व चेहरे में गमछा बांधकर आये और प्रार्थी को राम केडिया एवं अन्य के मध्य जमीन विवाद चल रहा है। उस जमीन को छोड़ दो नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे की धमकी देकर अश्लील गाली गलौच कर गुप्ती से मारपीट कर चोट पहुंचाया और प्रार्थी के मोबाईल को तोड़ दिये I
प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपियों के द्वारा प्रार्थी के निजी आफिस के अंदर घुसकर अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 452 जोड़ी गई।
सायबर सेल से तकनीकी सहायता के आधार पर प्रकरण के संदेही प्रकाश मोंगरे निवासी मुक्ताराजा थाना बाराद्वार जिला सक्ती को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने दो अन्य साथियो के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया गया
आरोपी प्रकाश मोगरे उम्र 21 वर्ष निवासी मुक्काराजा थाना बाराद्वार जिला सक्ती द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 16.10.22 को गिरफ्तार किया गया I
आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविन्द्र अनंत, सहायक उप निरीक्षक विजय कैवर्त एवं रामेश्वर यादव का सराहनीय योगदान रहा I