छत्तीसगढ़: मनेन्द्रगढ़ के नागरिकों ने देखा शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण
December 13, 2023मनेन्द्रगढ़,13 दिसम्बर । कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने नव निर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट के लिए जिले के समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया था। इसी तारतम्य में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लोगों में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित समारोह में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण प्रदेश भर में किया गया। मनेन्द्रगढ़ जिले के सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में भी सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। जिससे पूरे जिलेवासी भी समारोह का सीधा प्रसारण देख सके।
नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ दोनों डिप्टी सीएम अरूण साव तथा विजय शर्मा ने भी आज शपथ ली। जिले में शहर स्थित विमल टॉकिज में लाइव प्रसारण की व्यवस्था किया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शपथ लिया। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सामंत, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव सहित कई मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन समस्त नगर पालिका निगम चिरमिरी के महाराजा चित्रमंदिर हल्दीबाड़ी, नगर पालिका परिषद् मनेन्द्रगढ़, विमल टॉकिज, नगर पंचायत झगराखांड के सामुदायिक भवन, नगर पंचायत खोंगापानी के सांस्कृतिक भवन में, नगर पंचायत नई लेदरी के डाक्टर भीमराव अम्बेडकर मांगलिक भवन, जिला मनेन्द्रगढ़ के 72 ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायत भरतपुर के अन्तर्गत 85 ग्राम पंचायतों तथा जनपद पंचायत खंडगवां के 44 ग्राम पंचायतों लोगों के लिए लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गयी थी।