भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान
December 12, 2023नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होगा। इस बीच इंग्लैंड ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान एक बार फिर से बेन स्टोक्स के ही हाथ में रहेगी।पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से खेला जाएगा। ये मुकाबला विशाखापट्टम में होगा। सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना तय हुआ है। टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। वहीं आखिरी और पांचवां मुकाबला 7 मार्च से खेला जाएगा। ये मैच धर्मशाला में होगा। ये मुकाबला 11 मार्च को खत्म होगा। इसके बाद टीम इंडिया कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेगी। माना जा रहा है कि इसके बाद कभी भी आईपीएल 2024 का आगाज हो सकता है।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट भारत बनाम इंग्लैंड, 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट भारत बनाम इंग्लैंड, 2-6 फरवरी, विजाग
तीसरा टेस्ट भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची
5वां टेस्ट भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला