छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण में हजारों कार्यकर्ताओं को निमंत्रण
December 11, 2023रायपुर,11 दिसम्बर । छत्तीसगढ़ में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद रविवार को भाजपा ने वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुना गया। विष्णुदेव साव छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे, जिसकी साक्षी रायपुर शहर जिला सहित प्रदेश की प्रबुद्ध जनता भी बनेगी। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में भाजपा विधायक दल के नेता विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे, जिसको लेकर भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। साथ ही जिला पदाधिकारियों एवं मोर्चा प्रकोष्ठों को विभिन्न दायित्व सौंपे गया।
जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आहूत बैठक में प्रदेश मंत्री किशोर महानंद , पूर्व विधायक नंदकुमार साहू , प्रदेश प्रवक्ता नलीनेश ठोकने , अमित साहू , प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजीव अग्रवाल , गोवर्धन खंडेलवाल , अशोक पाण्डेय , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , चन्नी वर्मा , सुभाष तिवारी , मीनल चौबे , डॉ.सलीम राज , जिला उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी , अकबर अली , गोपी साहू , ललित जयसिंह , मनीषा चंद्राकर , जिला मंत्री संजय तिवारी , तुषार चोपड़ा , राजीव मिश्रा , हरीश सिंह ठाकुर , खेमकुमार सेन , शैलेंद्री परगनिहा , सोनू वालिया , उमेश घोरमोड़े , वंदना राठौड , लीलाधर चंद्राकर , विशाल भूरा , अनिल बाघ , मंडल अध्यक्ष गण संतोष साहू , प्रवीण देवड़ा , अनूप खेलकर ,गोरेलाल नायक , ओमप्रकाश साहू , रविंद्र सिंह ठाकुर , सालिक सिंह ठाकुर , महेश शर्मा , भूपेंद्र ठाकुर , बी. श्रीनिवास राव , प्रीतम ठाकुर , गोरेलाल नायक , सहित बड़ी संख्या में रायपुर शहर जिला भाजपा एवं मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।