मप्र का सीएम कौन…? शिवराज को CM बनाने 180 गांवों के हर घर में हो रहे धार्मिक आयोजन
December 11, 2023भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत के बाद से एक ही चर्चा थी कि अब प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा। भोपाल में आज शाम 4 बजे होने जा रही पर्यवेक्षकों और विधायक दल की बैठक के बाद यह साफ हो जाएगा कि मध्य प्रदेश का नया सीएम कौन होगा। चुनाव परिणाम आने के बाद से ही सीएम पद को लेकर शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, राकेश सिंह, वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के नाम की चर्चा चलती रही और आज इसको लेकर संशय खत्म हो जाएगा।
वहीं जानकारी मिल रही है कि बैतूल जिले के 180 गांवों में शिवराज सिंह चौहान को फिर सीएम बनाने के लिए अनुष्ठान किए जा रहे हैं। साथ ही 10 हजार घरों में सुंदरकांड पाठ भी किया जा रहा है।