छत्तीसगढ़ : ट्रेक्टर का ट्राली चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : ट्रेक्टर का ट्राली चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

December 10, 2023 Off By NN Express

जांजगीर-चांपा, 10 दिसंबर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी बलदाऊ प्रसाद दुबे निवासी कोटमीसोनार के द्वारा दिनांक 03.12.23 को रिपोर्ट दर्ज कराया है कि इसके पुरानी इस्तेमाली ट्रेक्टर का ट्राली जो बाडी (कोठार) मे खडी की थी जिसे दिनांक 02-03/12/2023 के रात्रि में कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 617/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया था।

आरोपीगण

(01) सोनू खान उम्र 48 वर्ष साकिन दोमुहानी बुटा पारा थाना तोरवा जिला बिलासपुर

(02) जितेन्द्र महार उम्र 25 वर्ष साकिन दोमुहानी बुटा पारा थाना तोरवा जिला बिलासपुर

(03) समेयलाल केवट उम्र 25 वर्ष साकिन कर्रा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर

(04) प्रकरण में शामिल एक विधि संघर्षरत बालक को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा

आरोपीयो के कब्जे से बरामद (01) चोरी किए ट्रेक्टर का ट्राली कीमती 45,000/₹, घटना मे प्रयुक्त उपयोग किए वाहन (01) कार क्रमांक CG- 07- MB-6155 कीमती 02 लाख रुपया, (02) ट्रेक्टर इंजन क्रमांक CG-10-AK- 2124 कीमती 2,50,000/₹ जुमला कीमती 4,95,000/₹ । आरोपीयो के विरूद्ध धारा 379, 34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना मिला की आरोपी सोनू खान, जितेन्द्र महार दोनो निवासी दोमुहानी बुटापारा थाना तोरवा जिला बिलासपुर एवम समेय लाल केवट साकिन कर्रा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर तथा एक बाल अपचारी द्वारा मिलकर ट्रेक्टर ट्राली को चोरी किया गया है, की सूचना पर उसके सकुनत में रेड कार्यवाही किया जाकर हिरासत में लेकर पूछताछ कर आरोपियों का मेमोरंडम कथन लिया गया बताया की दिनांक 02-03/12/23 को दरमियानी रात्रि में ट्रेक्टर ट्राली को चोरी किए है और घटना मे इंडीआयर कार CG-07-MB- 6155, ट्रेक्टर इंजन क्रमांक CG-10- AK- 2124 का उपयोग करना एवम नगदी रकम 1000/ को बरामद कराया गया है।

आरोपी सोनू खान, जितेन्द्र महार दोनो निवासी दोमुहानी बुटापारा थाना तोरवा जिला बिलासपुर एवम समेय लाल केवट साकिन कर्रा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 10.12.2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। तथा प्रकरण में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश उपरान्त बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक टी.एस. पट्टावी, सउनि बी.पी. खांडेकर, आरक्षक शशीकांत कश्यप, राजेश कश्यप, ओमप्रकाश डहरिया, गुलशन लकडा, अनिल जांगड़े, बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।