Winter Wedding Tips: सर्दियों में शादी में पहनने वाली हैं साड़ी, तो कंफर्टेबल लुक के लिए ऐसे करें उसे स्टाइल
December 8, 2023Winter Wedding Tips: सर्दियों की साड़ी में स्टाइलिश नजर आने के साथ कंफर्टेबल रहना एक टास्क होता है। समझ में ही नहीं आता कि ऐसा क्या पहनें जो शादी की हिसाब से परफेक्ट भी हो और ठंड से भी बचा सके। अगर आप भी ऐसे ऑप्शन्स ढूंढ़-ढूंढ़ कर थक चुकी हैं, तो और ज्यादा सिरदर्द लेने की जरूरत नहीं, बल्कि जरूरत है तो थोड़े एक्सपेरिमेंट के लिए तैयार रहने की। जी हां, ज्यादा ऑप्शन्स पर न जाते हुए साड़ी में भी आप विंटर वेडिंग और पार्टी में कर सकती हैं रॉक, आइए जानते हैं कैसे।
साड़ी को विंटर वेडिंग में कुछ इस तरह से करें स्टाइल
- सर्दियों की शादी में साड़ी को ब्लाउज़ नहीं, बल्कि स्वेटर के साथ पहनें।
- साड़ी से मैच करता हुआ या कॉन्ट्रास्ट कलर का दोनों ही तरह का स्वेटर अच्छा लगेगा।
- एक गलती जो आपको अवॉयड करनी है, वो है कि स्वेटर को इन नहीं करना है, बल्कि बाहर ही रखें। पल्लू को ओपन रखने के बजाय समेट कर पिनअप करें।
- लुक को थोड़ा और स्टाइलिश बनाने के लिए बेल्ट के साथ पहनें।
- एक दूसरा ऑप्शन है कि अगर आपको साड़ी के लिए कोई परफेक्ट स्वेटर नहीं मिल रहा, तो आप इसे वेलवेट ब्लाउज़ के साथ भी कैरी कर सकती हैं। वेलवेट फैब्रिक भी सर्दियों के हिसाब से काफी कंफर्टेबल होता है।
- अगर आप सिल्क साड़ी पहन रही हैं और उसका ब्लाउज़ थोड़ा हैवी है, तो उसके साथ हाफ स्लीव स्वेटर कैरी करें। इमेजिन करके लुक समझ नहीं आ रहा, तो यहां देखें लुक।
तो ये ऐसे एक्सपेरिमेंट्स हैं, जो कहीं से भी आपके वेडिंग लुक को फीका नहीं बनाएंगे, बल्कि इन्हें कैरी कर आप ही आप खूबसूरत नजर आने के साथ सर्दियों से भी बची रहेंगी।