छत्तीसगढ़: रास्ता रोककर लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, जांजगीर पुलिस की कार्यवाही
December 7, 2023आरोपी प्रकाश राठौर उर्फ लाला उम्र 20 साल निवासी पुरानी बस्ती जांजगीर थाना जांजगीर
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सीजी 11 एम 8508 को बरामद किया गया
पूर्व में प्रकरण के एक अन्य आरोपी के कब्जे से एक लूट का मोबाइल बरामद किया जाकर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर
आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 368/23 धारा 394, 341 भादवि के तहत की गई कार्यवाही
जांजगीर-चांपा,07 दिसम्बर I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04/06/23 को प्रार्थी नजीर अहमद उम्र 53 वर्ष निवासी निलियम कालोनी जांजगीर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था की आनंद होटल के पीछे जांजगीर के पास दिनांक 04.06.23 को सुबह 04.00 बजे के आस पास दो व्यक्ति प्रार्थी के स्कूटी को सामने से रोककर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुऐ प्रार्थी के जेब में रखे 5000/रूपये और मोबाइल फोन को लूट कर ले गए है की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 368/23 धारा 394, 341 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की आरोपी नवीन राठौर ऊर्फ नक्खा निवासी पुरानी बस्ती जांजगीर के कब्जे से लूट का मोबाइल बरामद किया जाकर पूर्व में गिरफ्तार कर दिनांक 22.11.23 को भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर।
आरोपी प्रकाश राठौर उर्फ लाला उम्र 20 साल निवासी पुरानी बस्ती जांजगीर थाना जांजगीर द्वारा घटना घटित कर फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी, जिसको हिरासत में लेकर मेमोरंडम कथन लिया गया जो अपने साथी के साथ लूट करना तथा लूट की बटवारा रकम को खा पीकर खर्च करना बताया, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 07.12.2023 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णो, प्रधान आरक्षक आलोक शर्मा व थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।