
BREAKING NEWS : किंग कोबरा रेस्क्यू को लेकर गांव में बात विवाद
October 16, 2022
पसरखेत के मदनपुर में किंग कोबरा रेस्क्यू को लेकर विवाद की इस्तिथि, डीएफओ स्वयं जांच के लिए पहुंची, एसडीओ आशीष खेलवार पर गिरा गाज। सूत्रों के अनुसार किंग कोबरा रेस्क्यू को लेकर गांव में बात विवाद की इस्तिथि निर्मित हो गई हैं गैर विभागीय व्यक्ति के द्वारा सेड्यूल 2 में रखें किंग कोबरा को रेस्क्यू के लिए डीएफओ की अनुमति होना अनिवार्य हैं पर आज ऐसा नही हुआ डीएफओ श्रीमति प्रियंका पाण्डे को जब इस बात की भनक तक तो तत्काल कोरबा एसडीओ आशीष खेलवर के साथ समस्त पसरखेत ऑफीसर को सस्पेंड तक करने की बात कह दी, एसडीओ आशीष ने ये कदम डीएफओ को जानकारी क्यू नहीं दी ये जांच का विषय हैं, अभी भी गांव में माहौल गरमाया हुआ हैं, इसकी शिकायत जल्द ही पीसीसीएफ और सीसीएफ तक जाने का अंदेशा हैं।