मंडप के नीचे बैठक दुल्हन करती रही इंतजार, शादी में न पहुंचा दूल्हा और बारात
December 5, 2023शादी से एक दिन पहले दहेज मांगने और शादी तोड़ने के मामले में सोमवार को दोनों पक्षों की काउंसिलिंग नहीं हो सकी। इस कारण न बारात आयी न शादी हुई। पुलिस ने महिला हेल्पलाइन को मामला एक दिन पहले भेजा था।अब महिला हेल्पलाइन प्रभारी ने दोनों पक्षों को बुलाया है।
इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। रविवार को कपकोट के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। जिसमें उनका कहना था कि उसकी बेटी की शादी सोमवार को होनी थी, लेकिन एक दिन पहले ही वर पक्ष के लोगों ने शादी करने से मना कर दिया है।
वे लोग दहेज की मांग कर रहे थे। पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस ने महिला हेल्पलाइन में काउंसिलिंग की बाद ही आगे की कार्रवाई की बात की थी। सोमवार को न तो काउंसिलिंग हुई और न ही शादी। मामला महिला हेल्पलाइन तक पहुंच गया है। अब दोनों पक्षों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। तीन बार दोनों पक्ष के लोगों की काउंसिलिंग होगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
कपकोट पुलिस की तरफ से पीड़ित का पत्र मिला है। दोनों पक्षों को बुलाकर तीन बार काउंसिलिंग होगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
मीना रावत, एसआई, महिला हेल्पलाइन प्रभारी