KORBA : KN Collage के शिक्षा संकाय में स्वागत समारोह आयोजित

KORBA : KN Collage के शिक्षा संकाय में स्वागत समारोह आयोजित

October 16, 2022 Off By NN Express



कोरबा ,16 अक्टूबर । शिक्षक दर्पण की भांति होता है और समाज का मार्ग प्रशस्त करता है। यही एक शिक्षक का सबसे बड़ा दायित्व है। राष्टÑ के सर्वांगीण विकास में शिक्षक ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समस्त समाज की प्रगति शिक्षक के कंधों पर होती है। इस गरिमामयी दायित्व को स्वीकार करते वक्त जीवन में यही मूल्य आत्मसात करें और अपने कर्तव्य का निर्वहन करें, तो एक विकसित राष्टÑ और आदर्श समाज की परिकल्पना साकार की जा सकती है।


यह बातें शनिवार को कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के शिक्षा संकाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बैचलर आॅफ एजुकेशन (बीएड) छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कमला नेहरू महाविद्यालय समिति के सचिव अशोक शर्मा ने कहीं। बीएड प्रथम वर्ष के नवप्रवेश छात्र-छात्राओं के लिए बीएड द्वितीय वर्ष के सीनियर विद्यार्थियों ने स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस अवसर के मुख्य अतिथि रहे श्री शर्मा ने भावी शिक्षकों को वर्तमान में प्रदान की जा रही शिक्षा का सार बताते हुए कहा कि उनके कंधों पर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आने वाली है।

इसलिए उसे अभी महसूस करें और आगामी समय में अपने भविष्य को सुनहरा बनाने के साथ समाज के बच्चों को भी सही दिशा में अग्रसर करने खुद को कुशल बनाएं। शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. अब्दुल सत्तार के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर महाविद्यालय समिति के वरिष्ठ सदस्य जसराज जैन, डॉ. आरसी पांडेय एवं प्रभारी प्राचार्य अजय मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस दौरान कॉलेज के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक-सहायक प्राध्यापक, शिक्षा संकाय की पूरी टीम एवं बीएड के दोनों वर्ष के छात्र-छात्राओं ने मौजूदगी दर्ज कराई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लिया।