छत्तीसगढ़: मतगणना के पश्चात EVM मशीनों की सीलिंग के लिए दिया गया प्रशिक्षण
December 1, 2023महासमुंद,01 दिसम्बर । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशानुसार मतगणना के पश्चात विभिन्न मतदान सामग्रियों के सीलिंग के संबंध में गठित दलों को वन प्रशिक्षण केन्द्र के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू व अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा ने कहा कि जितना महत्वपूर्ण कार्य मतदान एवं मतगणना का है, उतना ही महत्वपूर्ण सीलिंग का कार्य होता है। इस कार्य में लगे समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को सावधानी पूर्वक सीलिंग का कार्य करना चाहिए। प्रशिक्षण में रिटर्निंग ऑफिसर सरायपाली ओंकारेश्वर सिंह व खल्लारी रिटर्निंग ऑफिसर सृष्टि चंद्राकर मौजूद थे।
प्रशिक्षण में जिला मास्टर ट्रेनर तोषण गिरी गोस्वामी ने बताया कि मतगणना के पश्चात कंट्रोल यूनिट को एड्रेस टेग द्वारा सील कर बैलेट यूनिट के पास स्ट्रांग रूम में ही रखा जाएगा। इसके साथ ईवीएम पेपर्स को भी सील किया जाएगा तथा सभी वीवीपैट की पर्चियों को ड्राफ्ट बॉक्स से बाहर निकालकर काले लिफाफे में रखकर बंद कर दिया जाएगा। इन सभी लिफाफों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त गोपनीय सील द्वारा सीलिंग किया जाएगा। तत्पश्चात इन्हें डबल लॉक वाले पेटी में रखकर सामग्रियां स्ट्रांग रूम में ही रखा जाएगा। इसके अलावा संवीक्षा लिफाफा, सांविधिक लिफाफा तथा असांविधिक लिफाफों में गोपनीय सील लगाकर सील किया जाएगा। इन सभी लिफाफों को विधानसभावार अलग-अलग पेटियों में रखकर डबल लॉक लगाकर सील किया जाएगा। इन सभी पेटियों को अलग से स्ट्रांग रूम बनाकर सुरक्षित रखा जाएगा। इस प्रशिक्षण में जिले के चारों विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा सीलिंग दल के कर्मचारी उपस्थित थे