छत्तीसगढ़: मतगणना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया, अतः इसकी प्रत्येक चरण को गंभीरता से समझे-CEO कुमार बिश्वरंजन
November 27, 2023मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक को पावर पॉइंट के माध्यम से दिया प्रशिक्षण
मतगणना केंद्र में मोबाईल पूर्णतः प्रतिबंधित
दंतेवाड़ा, 27 नवंबर 2023। आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन के तृतीय तल में स्थित सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतगणना में लगे मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक को पावर पॉइंट के माध्यम से प्रशिक्षण। दिया गया जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन ने सभी मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक को सभी पार्ट को अच्छे से सीखने का निर्देश दिया गया, ताकि गणना कार्य में कोई त्रुटि की संभावना नहीं हो। गणना कार्य को नियमों का पालन के तहत संपादित करवाना है। इस प्रशिक्षण में मतगणना कार्यों में प्रत्यक्ष सम्मलित अधिकारियों, मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था, गणना हाल में अनुशासन व शिष्टाचार, सामग्री प्रबंधन, प्रमुख वैद्यानिक प्रावधान-लोक प्रतिनिधित्व अधिनियमों के धाराओं की जानकारी दी गई।
साथ ही मतगणना के दौरान आवश्यक तैयारी, ईव्हीएम मशीनों की स्थिति का आंकलन, मतगणना के सभी दस्तावेजों की जांच और सभी जानकारी से अवगत किया गया। इसके अलावा ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना के लिए आवश्यक सावधानियां और गणना की कार्यवाही करने, खारिज मतों की गिनती, कंट्रोल यूनिट के डिस्प्ले में परिणाम प्रर्दशित नहीं होने की स्थिति में किए जाने वाले कामों,वीवीपीएटी कागज पर्ची गणना की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई। सीईओ ने सभी मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायको से कहा कि वे मत मतगणना नियमों के आधार पर ही कार्य करें। मतगणना केंद्र में मोबाईल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल पर किसी को भी मोबाइल लाना प्रतिबंधित रहेगा। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर,रिटर्निंग ऑफिसर शिवनाथ बघेल,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, डिप्टी कलेक्टर सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।