‘राम काव्य की परंपरा एवं उसका प्रदेय’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 28 से
November 27, 2023वर्धा । महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा एवं अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में 28-29 नवंबर को ‘रामायण उत्सव’ की प्रमुख गतिविधियों के अंतर्गत ‘राम काव्य की परंपरा एवं उसका प्रदेय’ विषय पर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी का उद्घाटन 28 नवंबर को पूर्वाह्न 11:30 बजे गालिब सभागार में किया जाएगा। उद्घाटन सत्र के बाद प्रथम सत्र अपराह्न 03.00 बजे से ‘प्राचीन एवं मध्यकालीन भारतीय साहित्य में राम’ विषय पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सायं 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन वाचस्पति भवन के प्रांगण में लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी द्वारा किया जाएगा।
29 नवंबर को पूर्वाह्न 10.30 बजे से ‘आधुनिक हिंदी काव्य में राम’ विषय पर विचार-विमर्श होगा। संगोष्ठी का समापन 29 नवंबर को अपराह्न 03.00 बजे होगा। संगोष्ठी के अंतर्गत 29 नवंबर को पूर्वाह्न 10:30 से 01:30 बजे तक दो कक्षों में समानांतर सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर रामायण गान एवं रामायण आधारित प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं 29 नवंबर को पूर्वाह्न 11:00 से 02:00 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी। संगोष्ठी में अतिथियों एवं विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है जिसमें पूर्व कुलपति प्रो. महावीर प्रसाद अग्रवाल, हरिद्वार, पूर्व कुलपति पद्मश्री प्रो. अभिराज राजेन्द्र मिश्र, शिमला, कुलगुरू प्रो. हरेराम त्रिपाठी, रामटेक, नागपुर, प्र-कुलगुरू प्रो. जोगेन्द्र सिंह बिसेन, नाशिक, प्रो. अंबिका दत्ता शर्मा, सागर, प्रो. श्याम सुंदर दुबे, हटा, दमोह, प्रो. श्रीराम परिहार, खंडवा, प्रो. पवन अग्रवाल, लखनऊ, प्रो. जंग बहादुर पांडेय, रांची, प्रो. शीतला प्रसाद दुबे, मुंबई, प्रो. मुन्ना तिवारी, झांसी, प्रो. दीपेन्द्र सिंह जाडेजा, बडोदरा, डॉ. सुमन रानी, महेन्द्रगढ़, प्रो. धर्मेन्द्र पारे, भोपाल, प्रो. वंदना अग्निहोत्री, इंदौर, प्रो. राजेश गर्ग, प्रयागराज, डॉ. बलजीत श्रीवास्तव, लखनऊ, डॉ. निशा यादव, देहरादून, डॉ. गिरिजा शंकर गौतम, रायपुर, प्रो. एस. पी. गौतम, जबलपुर, अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉ लवकुश द्विवेदी आदि शामिल हैं। इस अवसर पर विदेश से भी विद्वान विमर्श करेंगे जिनमें हैम्बुर्ग विश्वविद्यालय, जर्मनी के डॉ. रामप्रसाद भट्ट, फिजी के सुभाषिनी लता कुमार आदि का समावेश है।
लोक गायिका मालिनी अवस्थी जी का होगा गायन : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा में आयोजित दो दिवसीय रामायण उत्सव कार्यक्रम के दौरान 28 नवंबर की शाम 6:00 बजे से सुप्रसिद्ध लोक गायिका पद्मश्री श्रीमती मालिनी अवस्थी जी का “लोक में राम” विषय पर वाचस्पति भवन में संगीतमय प्रस्तुति का कार्यक्रम खास आकर्षण का केंद्र होगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव क़ादर नवाज़ ख़ान, रामायण उत्सव कार्यक्रम के संयोजक प्रो. अवधेश कुमार, साहित्य विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. अखिलेश कुमार दुबे ने विश्वविद्यालय के अध्यापकों, कर्मियों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों एवं वर्धा के नागरिकों से उपस्थिति की अपील की है।