आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत
November 27, 2023अहमदाबाद। गुजरात में बिपरजॉय से तबाही के बाद अब बेमौसम बारिश ने जमकर कहर बरपाया। प्रदेशभर में कई जगह आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है। राज्य के मौसम विभाग ने आज और कल भी राजकोट समेत सौराष्ट्र में बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में माना जा रहा है गुजरातवासियों को अभी बेमौसम बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
स्टेट इमर्जेंसी ऑपरेशन सेंटर के अधिकारियों की मानें तो गुजरात में शनिवार को मौसम ने पलटी मारी। इस दौरान तेज बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेशभर में काफी नुकसान हुआ है। वहीं, आकाशीय बिजली गिरने के कारण 20 लोगों की जान चली गई है।
उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा चार मौतें दाहोद जिले में हुई है। इसके अलावा भरूच में तीन, तापी में दो और अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा, बोटाद खेड़ा, मेहसाणा, पंचमहल, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर व देवभूमि द्वारका में एक-एक व्यक्ति की जान गई है।