छत्तीसगढ़ डायसिसन महिला सेवा संगति का हुआ वार्षिक अधिवेशन
November 26, 2023रायपुर। छत्तीसगढ़ डायसिसन महिला सेवा संगति का वार्षिक अधिवेशन शुक्रवार को राजधानी में सेंट पॉल्स कैथेड्रल में हुआ। इसमें सीएनआई चर्चों की महिलाएं प्रदेशभर से जुटीं। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप एसके नंदा ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सिनड व डायसिस की आत्मिक तरक्की में महिलाओं की भूमिका को अत्यंत महत्वर्पूण बताया।
अधिवेशन में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में परिवारों की स्थिति पर चिंता जताई गई। मुख्य वक्ता व छत्तीसगढ़ डायसिस की उपाध्यक्ष पादरी सुषमा कुमार ने महिलाओं से अपील की कि वे अपने परिवारों को बचाने के उपाय करें। पादरी कुमार ने कहा कि आप सभी ईश्वर से केवल यह प्रार्थना न करें कि बच्चों को डॉक्टर – इंजीनियर बनाएं। बल्कि यह दुआ भी करें कि बच्चों का जीवन बच जाए। उनकी आत्मा बच जाए। अधिवेशन के मुख्य पद फिलिप्पियों 4:13 – जो मुझे सामर्थ देता है, उसमें मैं सबकुछ कर सकता हूं… की व्याख्या भी की गई।
आराधना का संचालन रायगढ़ की अंजना भगत ने किया। बाइबल पाठ परसापानी की रजमनिया टेप्पो व एडलीना दास भिलाई ने किया। विशेष अतिथि पादरी सुनील कुमार, पादरी सुशील मसीह व रायगढ़ के पादरी एस. अधिकारी थे। डायसिस के प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने 17 दिसंबर को होने वाली क्रिसमस सर्वधर्म सदभावना मेगा रैली में शामिल होने का निमंत्रण सभी चर्चों व डायसिसन महिला सभा को दिया। अध्यक्ष मंजूला लिविंग्सटन की अगुवाई में स्वागत गीत व नृत्य पेश किया गया।
खेल व क्विज –
अधिवेशन में बाइबल क्विज का संचालन रुचि धर्मराज ने किया। इसमें विजेता रायपुर सेंट पॉल्स कैथेड्रल की टीम के शीला जॉन व रौली सालोमन रहे। उप विजेता विश्वासगढ़ चर्च रायगढ़ की टीम के शांति दानी व के. हेमलता रहे। तीसरा स्थान सेंट जेकब चर्च जोरा की टीम के जरीना दास व स्टेफी बाजपेयी रहे। सात्वना पुरस्कार ख्रीष्ट गृह चर्च भाटापारा की टीम के निधि फिलिप व ममता कोसले को मिला। फन गेम्स में पिक अप द बॉटल में प्रथम ममता कोसले भाटापारा, द्वितीय अंजलिका रामा डिसाइपल्स चर्च बिलासपुर, तृतीय निशा मसीह इम्मानुएल चर्च विश्रामपुर और सांत्वना पुरस्कार चंद्रमणि दान को मिला। बैलून डांस में प्रथम विश्रामपुर की रीतू मसीह व अर्चना वानी, दूसरा तखतपुर की निशा विल्सन व अर्चना खांडे तीसरा विश्वासगढ़ चर्च रायगढ़ की के. हेमलता व झरना लाल था सेंट जेकब चर्च जोरा की जरीना दास चंद्रमणि दान रहे। सांत्वना पुरस्कार मुंगेली की हाशिमा बर्मन व संगीता को मिला।
अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष ने प्रस्तुत की रिपोर्ट –
अधिवेशन में अध्यक्ष एसपी सामुएल तखतपुर ने सालाना रिपोर्ट सदन के समक्ष पेश की। इसी तरह सचिव अपर्णा कुमार कौशिक रायपुर और कोषाध्यक्ष डॉ. अलका सुना तिल्दा ने भी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। चर्चा और संक्षिप्त संशोधन के बाद सर्व सम्मति से तीनों प्रतिवेदन मंजूर हो गए। डायसिस के सचिव नितिन लॉरेंस व कोषाध्यक्ष अजय जॉन तथा एक्जीक्यूटिव कमेटी को सहयोग के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। सदन ने डायसिस भर में महिला सभा के लिए अतुलनीय सेवाएं देने वाली वरिष्ठ महिला का सम्मान करने की परंपरा लागू रखने का फैसला किया। साथ ही मेघावी बच्चों को पढ़ाने में मदद करने तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना बनाने पर चर्चा की गई।
ये भी शामिल हुए – अधिवेशन में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, खरसिया, बैतलपुर, रायगढ़, तिल्दा, भाटापारा, सिमगा, महासमुंद, परसापानी, जोरा, तखतपुर, मुंगेली, विश्रामपुर, भिलाई – दुर्ग, आदि से महिलाएं पहुंचीं। प्रज्ञा लाल, शीरीन हेमराज, प्रतिभा बाघ, प्रतीक्षा तिवारी, प्रियंका बाघ, वंदना दास, नीलिमा ज्योति पॉल, मनीषा कुलदीप, सुषमा रोजर लाल, सुधा सिंग, स्मिता बख्श उपाध्यक्ष , नेहा मसीह, ज्योति सूता, ज्ञानमणि पॉल, उषा दास, प्रमोद मसीह, प्रेम मसीह, दीपक गिडियन, डिक्सन बैंजामिन, सुमति चंदेल, मनीष दयाल, राकेश सालोमन, आशीष बाघे, वॉयलेट बैंजामिन आदि विशेष रूप से शामिल हुए।