कोयला खदान में विस्फोट, 25 की मौत, धमाके से 20 लोग घायल
October 15, 2022तुर्की से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है जहां एक कोयला खदान (Turkey Mine Blast) में अचानक भयंकर विस्फोट हो गया। इसके चलते अब तक 25 लोगों लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। इन लोगों के शव मलबे से बाहर निकाल लिए गए हैं. वहीं 20 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल। आपदा प्रबंधन एजेंसी( agency) एएफएडी ने कहा कि पड़ोसी प्रांतों सहित क्षेत्र से बुलाए गए बचाव दलों को मौके पर भेजा गया है। बचाव अभियान के दौरान समन्वय के लिए अमासरा पहुंचे गृह मंत्री सोयलू ने संवाददाताओं से कहा कि विस्फोट के समय खदान के अंदर करीब 110 लोग मौजूद थे।
मंत्री ने कहा कि विस्फोट के बाद ज्यादातर मजदूर खदान से बाहर आने में सफल रहे। परंतु इसके बावजूद करीब 50 लोग खदान के उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में ही फंसे रह गए। रिपोर्ट में बताया कि खदान में फंसे हुए दोस्तों या सहकर्मियों और परिजनों के कुशल होने की खबर के लिए कई लोग मौके पर पहुंचे हुए हैं। बता दें कि इससे पहले तुर्की के सोमा शहर की खदान में सबसे बड़ा हादसा ( bus accident)हुआ था, इसमें आग लगने की वजह से करीब 301 लोगों की मौत हो गई थी।