छत्तीसगढ़: वैष्णव संगीत महाविद्यालय के बाल एवं युवा कलाकारों की उज्जैन में कथक प्रस्तुति
November 23, 2023भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से इंडियन आर्ट कल्चर द्वारा आयोजित छठवें राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता एवं उत्सव नृत्योदया 2023 महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित की गई थी उक्त प्रतियोगिता में रायगढ़ कथक घराने की विधिवत उत्कृष्ट घरानेदार शिक्षा हेतु नगर की प्रतिष्ठित संस्था श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय की छात्राओं ने पांच स्वर्ण तीन रजत एवं दो कांस्य पदक अपने नाम कर नगर को गौरवान्वित किया है, विषम परिस्थिति व आयोजकों की उदासीनता से मध्य रात्रि में संपन्न उक्त प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी छात्राओं ने अपने धैर्य से सफलतम नृत्य प्रस्तुति देकर सब जूनियर एकल कथक में गुलाल राठौर ने प्रथम स्थान, वर्णिका अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
जूनियर वर्ग एकल कथक में कुमारी निकिता चौहान ने प्रथम स्थान कु श्रद्धा रितुपर्णा स्वाईन ने द्वितीय स्थान कु. आद्या अग्रवाल ने तृतीय स्थान , कु. शिविका नायक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सीनियर वर्ग एकल कथक में सुश्री स्नेहा परिमिता स्वाइन ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए लगातार 5 स्वर्ण पदक अपने नाम करने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है युगल कथक के जूनियर वर्ग में कुमारी वैभवी शर्मा एवं शैल्वी सहगल ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त किया महाविद्यालय की प्रतिभावान छात्रा कुमारी अरण्या गोयल ने सब जूनियर लावड़ी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसके साथ ही कु. वर्णिका अग्रवाल ने इसी वर्ग के उपशास्त्रीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित किया है उक्त सभी बाल एवं युवा कलाकारों ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक नर्तक एवं गुरु पंडित शरद वैष्णव के निर्देशन में अपनी नृत्य प्रस्तुति दी आपके साथ संगत पर गुरु पं. सुनील वैष्णव तबला श्री लाला राम लोनिया गायन एवं पढ़ंत पर गुरु शरद वैष्णव जी थे