जो महंगाई बढ़ाकर गरीबों को कष्ट देता है वह भगवान राम पर वार करता है- प्रियंका
August 6, 2022नईदिल्ली I महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देशभर के गरीबों और मध्य वर्ग के ऊपर पड़ रही महंगाई की मार के खिलाफ लड़ना जन अनुरागी भगवान राम का दिखाया रास्ता है. जो महंगाई बढ़ाकर दुर्बल जन को कष्ट देता है वह भगवान राम पर वार करता है. जो महंगाई के विरुद्ध आंदोलन करने वालों को मिथ्या वचन कहता है, वह लोकनायक राम और भारत के जन का अपमान करता है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, भये प्रकट कृपाला, दीन दयाला, कौशिल्या हितकारी, हर्षित महतारी, मुनि मन हारी, अद्भुत रूप निहारी…करुणा सुख सागर, सब गुन आगर, जेहि गावहिं श्रुति संता, सो मम हित लागी, जन अनुरागी, प्रकट भये श्रीकंता…’ देशभर के गरीबों और मध्य वर्ग के ऊपर पड़ रही महंगाई की मार के खिलाफ लड़ना जन अनुरागी भगवान राम का दिखाया रास्ता है. जो महंगाई बढ़ाकर दुर्बल जन को कष्ट देता है वह भगवान राम पर वार करता है. जो महंगाई के विरुद्ध आंदोलन करने वालों को मिथ्या वचन कहता है वह लोकनायक राम और भारत के जन का अपमान करता है.
हमें गिरफ्तार करके जनता से ये सच कैसे छुपाओगे…
इससे पहले प्रियंका ने ट्वीट कर कहा था, ‘आटा दूध दही पर भी टैक्स वसूलने वाली क्रूर सरकार कह रही है कि महंगाई नहीं है. अगर महंगाई नहीं है तो गैस सिलेंडर देखकर BJP को इतना डर क्यों लग रहा है? हमें गिरफ्तार करके जनता से ये सच कैसे छुपाओगे कि 2014 में जो सिलेंडर 410 का था उसे 1100 रु करने वाली लूट को ही महंगाई कहते हैं.’
महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ पूरे देश में कांग्रेस का हल्लाबोल
बता दें कि कांग्रेस ने शुक्रवार को पूरे देश में प्रदर्शन किया था. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस प्रदर्शन का जबरदस्त असर देखने को मिला. प्रदर्शन के चलते राहुल-प्रियंका गाधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया. हालांकि, छह-सात घंटे के बाद सभी को छोड़ दिया गया.
The post जो महंगाई बढ़ाकर गरीबों को कष्ट देता है वह भगवान राम पर वार करता है- प्रियंका appeared first on .