World Cup 2023 Final: Babar Azam ने भारत के जख्मों पर छिड़का नमक! Virat Kohli से इस तरह लिया ‘बदला’, फैंस ने जताई नाराजगी
November 20, 2023Babar Azam Congratulates Australia team for Win: रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम का विश्व कप 2023 में चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 6 विकेट से शिकस्त दी। पहले बैटिंग करते हुए कंगारू गेंदबाजों ने भारतीय टीम को 240 रन के स्कोर पर रोक दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रेविस हेड के शतक के दम पर यह लक्ष्य 43 ओवर में ही हासिल कर लिया।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया और भारत के हाथों पूरे टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्म करने के बावजूद हार लगी। इस हार के बाद पूरे भारतीय टीम और फैंस में मायूसी छाई हुई है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कंगारू टीम को जीत की बधाई देते हुए एक स्टोरी शेयर की, जो भारतीय फैंस को बिल्कुल रास नहीं आई। फैंस का कहना है कि बाबर ने विराट कोहली से बदला लिया है और भारत के जख्मों पर नमक छिड़कर हैं। आइए जानते है फैंस ने ऐसा क्यों कहा?
World Cup 2023 Final: Babar Azam ने ऑस्ट्रेलिया को जीत पर दी बधाई
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप 2023 का खिताब जीतने के बाद उन्हें बधाई दी। बाबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाई, जिसमें उन्होंने लिखा, ऑस्ट्रेलिया आपको जीत पर बधाई। फाइनल में क्या शानदार प्रदर्शन किया।
बाबर आजम ने इस स्टोरी पर कहीं भी विराट कोहली का नाम नहीं लिखा। उन्होंने सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को बधाई दी, लेकिन फैंस ने इसे टी-20 विश्व कप 2022 से जोड़ कर देख लिया, जहां फाइनल में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और मैच के बाद विराट कोहली ने इंग्लैंड को जीत की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई थी। विराट कोहली ने उस समय अपनी स्टोरी पर लिखा था, मुबारक हो इंग्लैंड, तुम इस जीत के लायक हो। ऐसे में भारतीय फैंस का कहना है कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने भारत के जख्मों पर नमक छिड़का है। लगातार फैंस सोशल मीडिया पर ट्वीट्स शेयर कर रहे हैं।