छत्तीसगढ़: धन्यवादी पर्व आज, यूथ रैली 2 और क्रिसमस रैली 17 दिसंबर को
November 19, 2023रायपुर। प्रदेश में बड़े दिन यानी क्रिसमस की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। 19 नवंबर रविवार को गिरजाघरों में धन्यवादी पर्व मनाया जाएगा। सेंट पॉल्स कैथेड्रल में बिशप एसके नंदा युवाओं को पूर्ण मसीहियत धारण करने का दृढ़ीकरण संस्कार देंगे। डायसिस के सचिव नितिन लारेंस, कोषाध्यक्ष अजय जॉन व सीडीबीई सचिव जयदीप रॉबिंसन भी शामिल होंगे।
इस अवसर पर आराधना में मसीहीजन नई फसलों व भेंटों का अर्पण करेंगे। इन्हें प्रार्थना व आशीष के बाद व विक्रय किया जाएगा। इससे मिलने वाली राशि से बड़े दिन पर निर्धनों के कपड़ों, कंबल, स्वेटर व पकवानों का इंतजाम किया जाएगा। 2 दिसंबर को रायपुर -बिलासपुर मार्ग पर नांदघाट में यूथ रैली होगी। प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने बताया कि इसके बाद 17 दिसंबर को राजधानी रायपुर में सभी डिनामिनेशन की क्रिसमस सर्वधर्म सदभाव मेगा रैली निकाली जाएगी। इसमें सभी बिशप्स, पादरीगण, डीकंस, सेवकगण, धर्म बहनें व संस्था प्रमुख शामिल होंगे। इस संबंध में जल्द ही धर्म गुरुओं, चर्चों के पदाधिकारियों व संस्था प्रमुखों के साथ बैठक की जाएगी। पादरी सुनील कुमार, सचिव अजय जॉन व कोषाध्यक्ष प्रमोद मसीह, पास्ट्रेट कमेटी, महिला सभा, युवा सभा, संडे स्कूल व क्वायर दल ने सभी चर्चों से इसमें शामिल होने की अपील की है।
यूथ रैली के बारे में इम्मानुएल चर्च विश्रामपुर के सचिव विकास पॉल ने बताया कि नांदघाट में रैली के मुख्य अतिथि बिशप नंदा होंगे। विशिष्ट अतिथि डायसिस की उपाध्यक्ष पादरी सुषमा कुमार, सचिव नितिन लारेंस, कोषाध्यक्ष अजय जॉन, सीडीबीई सचिव जयदीप रॉबिंसन होंगे। पादरी पवन सामुएल, कोषाध्यक्ष अमित दास, यूथ अध्यक्ष एलिन मसीह व रैली संयोजक योगेश मसीह ने बताया कि यूथ रैली 71 सालों से हो रही है।