छत्तीसगढ़: दो अलग-अलग मामलों में 2 युवकों की मौत,ट्रेन से गिरकर युवक की गई जान,दूसरे मामले में अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला
November 19, 2023गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में दो अलग-अलग मामलों में 2 युवकों की मौत हो गई। पहली घटना में उत्कल एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक की जान चली गई। वहीं दूसरे मामले में एक अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है। दोनों ही घटनाओं की GRP और गौरेला पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, राजेश केवट (23) जो सक्ती का रहने वाला था, वो उत्कल एक्सप्रेस से सफर कर रहा था। इससे गिरकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की जेब से बाराद्वार से पेंड्रारोड तक का टिकट मिला है। घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचाया।
वहीं दूसरी घटना में पेंड्रारोड से खोडरी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर गौरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचाया। दोनों ही शव को पुलिस ने जिला अस्पताल में रखवा दिया है। इधर अस्पताल में अव्यवस्था भी देखने को मिली। अस्पताल में एक ही फ्रीजर है, जिसके चलते दोनों बॉडी को एक ही फ्रीजर में रख दिया गया था। इस दौरान एक मृत युवक का पैर दूसरे मृत युवक के चेहरे पर पड़ा रहा। बाद में एक युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। वहीं दूसरे युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, इसलिए अभी उसका शव मर्चुरी में ही है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।