Health News: डिलीवरी के तुरंत बाद नवजात से जुड़ी इस बात का रखें खास ध्यान, बढ़ेगी आपके बच्चे की उम्र
November 17, 2023सामान्य रूप से हम देखते हैं कि बच्चे के पैदा होने के तुरंत बाद गर्भनाल काट दी जाती है। एक नए अध्ययन में पाया गया है कि समय पूर्व पैदा होने वाले बच्चों की गर्भनाल यदि दो मिनट या इससे अधिक समय बाद काटी जाए तो तुलनात्मक रूप से उनकी मौत का जोखिम आधे से अधिक घट जाता है।
लैंसेट में हाल ही में प्रकाशित दो अध्ययनों में सौ से अधिक अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं ने समय पूर्व पैदा हुए नौ हजार बच्चों के डाटा का क्लिनिकल परीक्षण कर यह निष्कर्ष निकाला है। अध्ययन में पाया गया कि देर से गर्भनाल काटने पर बच्चे के शरीर में रक्त का संचार बढ़ जाता है और बच्चे के फेफड़े हवा से भर जाते हैं। यह नवजात में श्वसन प्रक्रिया को आसान कर देती है।
आस्ट्रेलिया में सिडनी यूनिवर्सिटी के एनएचएमआरसी क्लीनिकल ट्रायल सेंटर की डॅा.अन्ना लेन सैडलर ने बताया कि दुनिया में हर साल 1.3 करोड़ बच्चे समय पूर्व जन्म लेते हैं और दुर्भाग्यवश इनमें से 10 लाख की जन्म के कुछ समय बाद ही मौत हो जाती है।
डॅा.अन्ना ने कहा कि गर्भनाल देर से काटी जाए तो तुलनात्मक रूप से उनकी मौत का जोखिम कम हो जाता है। समय पूर्व जन्मे बच्चे की गर्भनाल पैदा होने के 30 सेकेंड बाद काटी जाती है तो जन्म के तुरंत बाद गर्भनाल काट दिए जाने वाले बच्चों की अपेक्षा इनकी मौत की आशंका एक-तिहाई कम हो जाती है।