छत्तीसगढ़: जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों को किया रवाना
November 16, 2023मनेंद्रगढ़, 16 नवंबर 2023 I विधानसभा निर्वाचन 2023 लोकतंत्र के महापर्व में छत्तीसगढ़ के द्वितीय चरण के अंतर्गत 17 नवंबर को संपादित होने वाले स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांति एवं पारदर्शी मतदान के लिए जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में सीजी एसडब्ल्यूसी मनेंद्रगढ़ में स्थापित स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री एकत्रित कर मतदान दल अपने चिन्हित मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। तय समय से पहले सभी दल मतदान सामग्री के साथ अपने चिन्हित मतदान केंद्र मे पहुंचाना सुनिश्चित करे इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देश अनुरूप पूर्व से ही योजना बना ली गई थी।
जिसका सभी संबंधित अधिकारीयों ने परिपालन कर इस कार्य को मुर्तरूप दिया। मतदान सामग्री वितरण और मतदान दल के मतदान केंद्र की रवानगी के अंतिम प्रक्रिया तक सामान्य प्रेक्षक ललित मोहन रयाल, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र दुग्गा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी तथा दोनों विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। समस्त मतदान दल कल होने वाले मतदान दिवस के लिए उत्साहित और ऊर्जावान दिखाई दिये।
मतदान सामग्री वितरण के लिए विधानसभा वार स्टॉल बनाये गये थे। जिससे मतदान सामग्री का वितरण बहुत ही सुगमता पूर्वक हुआ। मतदान सामग्री प्राप्त कर पीठासीन अधिकारी द्वारा अपने सेक्टर और जोनल अधिकारी को रिपोर्ट की गई । जिसके पश्चात वो अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित जनों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और सभी अपने कार्य को निष्ठा व ईमानदारी से करें इसके लिए उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।