अवैध खनन के दौरान पहाड़ धंसने से दो मजदूरों की मौत
October 14, 2022भरतपुर, 14 अक्टूबर । कामां के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात अवैध खनन के दौरान पहाड़ का एक हिस्सा धंस गया। हादसे में दो डंपर व एक पोकलेन मशीन और बाइक सहित दो लोग दब गए। हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। लोगों के दबे होने की सूचना मिलते ही स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू शुरू हुआ। इसके बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान हरियाणा निवासी दोनों लोगों के शव निकाले गए ।
नगर डीएसपी रोहित कुमार मीणा ने बताया कि दोनों की पहचान माडा उर्फ अजरुद्दीन पुत्र इस्लाम निवासी अगोन हरियाणा और शहजाद पुत्र उमर मोहम्मद निवासी निहारिका हरियाणा के रूप में हुई है।पुलिस ने दोनों के शवों को सीकरी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। घटनास्थल पर एएसपी रघुवीर कबिया, एसडीएम कामां सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। घटना की सूचना मिलने पर सांसद रंजीता कोली भी घटनास्थल पर पहुंची और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।