छत्तीसगढ़:SST की टीम ने स्कॉर्पियो से 1 करोड़ 12 लाख किए जब्त,देर रात तक पैसे गिनते रहे कर्मचारी
November 14, 2023छत्तीसगढ़ न्यूज़,14 नवम्बर । बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा में स्टैटिक सर्विंलांस की टीम (SST) ने स्कॉर्पियो से 1 करोड़ 12 लाख रुपए जब्त किया है। जब्त रुपए को पलारी पुलिस को सौंप दिया गया है। वहीं देर रात तक थाने में पैसों की गिनती करते रहे। स्कॉर्पियो सवार ने बताया कि एसबीआई के एटीएम में पैसे डालने जा रहे थे, लेकिन कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके।
जानकारी के अनुसार, रायपुर से बलौदाबाजार की ओर एक निजी स्कॉर्पियो को खरतोरा नाका के पास चेकिंग के लिए रोका गया। उसमें सीएमएस स्टीकर लगा हुआ था। जिसके अंदर पेटी से 1 करोड़ 12 लाख रुपए कैश भरा मिला।
टीएम में पैसे डालने जा रहे थे
स्कॉर्पियो में बैठे प्रदीप कुमार, सौरभ सिंह डहरिया, गनमैन भागवत प्रसाद द्विवेदी और चालक पुरुषोत्तम ढीढी से एसएसटी टीम ने पैसों के संबध में पूछताछ की। उन्होंने एसबीआई के एटीएम में पैसे डालने जा रहे थे। कैश वाहन नहीं होने के कारण प्राइवेट वाहन में पैसा ले जा रहे थे।
रात 2 बजे तक पैसे गिनते रहे कर्मचारी
लेकिन पैसे के संबंध में कोई वैध दस्तावेज जमा नहीं कर सके। इसलिए तहसीलदार देवेंद्र नेताम ने रुपयों की जब्ती की कार्रवाई की। ड्यूटी में तैनात कर्मचारी मशीन मंगाकर देर रात 2 बजे तक थाने में पैसे की गिनती करते रहे।
दस्तावेज मंगाए गए हैं– तहसीलदार
इस मामले में तहसीलदार देवेंद्र नेताम ने बताया कि एसएसटी को वाहन चेकिंग के दौरान एक निजी गाड़ी में पैसे से भरा पेटी मिला। पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला और न ही राशि के संबध में कोई दस्तावेज मिला। बैंक का पैसा होने की बात सामने आई है। दस्तावेज मांगी गई है। फिलहाल जांच जारी है।