छत्तीसगढ़: चुनाव के लिए 300 गाड़ियां अधिग्रहित:सभी वाहन में लगाए जा रहे जीपीएस सिस्टम, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी
November 14, 2023जांजगीर-चांपा जिले में 17 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। जिसको लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर 300 वाहन अधिग्रहित किए गए हैं। सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। इन सभी वाहनों के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, जिले के तीनों विधानसभा जांजगीर, अकलतरा, पामगढ़ में चुनाव के लिए अधिग्रहित वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है। बिना जीपीएस सिस्टम के एक भी वाहन निर्वाचन समान नहीं लेकर निकलेगी।जिला परिवहन अधिकारी यशवंत यादव ने बताया कि तीनों विधानसभा के लिए कुल 300 वाहन अधिग्रहीत किया गया है। जिसमें 180 बस, 120 बोलेरो और छोटी गाड़ी शामिल है।
सभी जीपीएस लगे वाहनों के लिए बना कंट्रोल रूम
इस बार के चुनाव में भारत निर्वाचन के निर्देशन पर जीपीएस सिस्टम लगे वाहनों में मतदान दलों के द्वारा परिवहन किया जाएगा। जिसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से सभी वाहनों में निगरानी रखी जाएगी। यदि कोई वाहन अपने निश्चित जगह से कहीं भटक जाए या कहीं एक जगह में बहुत देर तक खड़ी रही तो कंट्रोल रूम तक जानकारी पहुंचेगी। सामान ले जाने और वापस लाने तक निगरानी रखी जाएगी।