कुसमुंडा खदान के दौरे पर पहुँचे CMD SECL डॉ प्रेम सागर मिश्रा, उत्पादन बढ़ाने पर जोर, डिस्पैच की समीक्षा, मुख्यालय रवाना से पूर्व दी सभी को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएँ
November 11, 2023सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा आज दोपहर कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट पहुँचे । वे व्यू पॉइंट गये तथा माईन प्लान के ज़रिए खदान के कार्यसंचालन का अवलोकन किया । वे कैट शॉवेल पैच, नीलकंठ, बरकुटा पैच पहुँचे तथा खनन गतिविधियों का अवलोकन लिया । डिस्पैच के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण, फर्स्ट माईल कनेक्टिविटी परियोजनाओं के तृतीय चरण अंतर्गत कुसमुंडा में विकसित किए जा रहे इन-पिट बेल्ट कन्वेयर की प्रगति का भी जायज़ा लिया । उन्होंने मेगा प्रोजेक्ट में जल छिड़काव के लिहाज़ से विकसित किए जा रहे उच्च क्षमता के वाटर रिजर्वायर की कार्य के प्रगति का भी निरीक्षण किया ।
सीएमडी डॉ मिश्रा ने एरिया के कार्यसंचालन की समीक्षा करते हुए दैनिक कोयला उत्पादन में वृद्धि हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर एरिया महाप्रबंधक संजय मिश्रा , सीएमडी सर के साथ रहे ।