कोरबा: बीकन इंग्लिश स्कूल कुसमुंडा में मनाया गया भारत स्काउट एंड गाइड स्थापना दिवस
November 10, 2023छोटे बच्चो ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक सरत कुमार मल्लिक
कुसमुंडा,10 नवंबर I भारत स्काउट एंड गाइड के 74 वे स्थापना दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बीकन स्कूल,कुसमुंडा में मनाया गया।इसकी शुरुआत महाराष्ट्र में हुई थी।कुसमुंडा बीकन में इसकी शुरुआत सन 1985 में की गई थी।स्कूल के 57 बच्चो को राज्यपाल के हाथो राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।यह बताना जरूरी होगा की यह जिले का यह एकमात्र स्कूल है जहां के बारहवीं कक्षा के छात्र निखिल साहू को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए गया है को की जिले के लिए गौरव की बात है।इस अवसर पर एस ईसीएल के क्षेत्रिय कार्मिक प्रबंधक sarat कुमार मल्लिक मुख्य अतिथि के रूप में मंचस्थ रहे।
उनके साथ प्रबधक कार्मिक वीरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के शुरुआत में बच्चो ने मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए नॉट पहनाकर सम्मानित किया। कब्स एंड बुलबुल के नन्हे मुन्ने छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जिसने सबका मन मोह लिया।स्कूल के प्रधानाचार्य के जी कुरियन के अध्यक्ष्यता में भारत स्काउट गाइड के प्रभारी श्रीमती रेखा रानी लाल ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया।इस मौके परस्कूल के सभी अध्यापक अध्यापिका और छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।