छत्तीसगढ़: राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर निःशुल्क साक्षरता शिविर का आयोजन कर स्कूली बच्चों को शार्ट फिल्म दिखाकर दी गई कानून की जानकारी
November 9, 2023बेमेतरा 9 नवंबर 2023 I सालसा द्वारा संचालित स्टेट प्लान ऑफ एक्शन कलेंडर 2023 09 नवंबर, 2023 अनुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के पेनल अधिवक्ता राजेश शर्मा एवं पैरालीगल वालिंटियर्स चंद्रकिशोर सिंह, देवेंद्र यादव, मनीष कुमार साहू वेंद्र वर्मा, चेतन साहू सुश्री सोनिया सिंह, पवन साहू द्वारा शासकीय पूर्व माध्य. शाला मोहभट्ठा, केशडबरी, परपोडा, सरस्वती शिशु मंदिर सिंह गौरी, किशोर न्याय बोर्ड बेमेतरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर स्कूली छात्र-छात्राओं को मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य छात्र जीवन में उपयोगी विभिन्न कानून के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए, शॉर्ट फिल्म- द अंडर-18, गुड टच, बैड टच, टोनही प्रताड़ना, पाक्सो एक्ट 2012 प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया।
साथ ही स्कूली छात्र – छात्राओं द्वारा विधिक जागरूकता रैली निकाल कर आमजन को कानून के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्तागण दिनेश तिवारी चीफ, मोतीलाल वर्मा, डिप्टी चीफ, असिस्टेंट सुश्री गीता दास, अमन दुबे, प्रतिधारक अधिवक्ता, प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास एवं अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास बेमेतरा में विभिन्न कानूनी विषयों जैसे – शिक्षा का अधिकार, नेशनल लोक अदालत, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, चाइल्ड ट्रेफिकिंग, नालसा हेल्पलाइन 15100, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 साइबर क्राइम आदि के संबंध जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।