JANJGIR CHAMPA : जल जीवन मिशन के तहत आयोजित हुआ पंप आपरेटर
October 14, 2022प्लम्बर व इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण कार्यक्रम
जांजगीर-चांपा 14 अक्टूबर जल जीवन मिशन के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 12 अक्टूबर को नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत केरा स्थित सामुदायिक भवन में किया गया। इस प्रशिक्षण में 6 ग्राम पंचायत केरा, कटौद, मिस्दा, नगारीडीह, किरीत तथा मुड़पार के प्रतिभागी सम्मिलित हुए जिन्हें पम्प आपरेटर, प्लम्बर व इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम सरपंच केरा लोकेश शुक्ला, सरपंच मुड़पार अशोक कुमार,सरपंच मिस्दा नंदकुमार व सरपंच कटौद रामसरकार के आतिथ्य में आयोजित किया गया
कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक आई ई सी शिव नारायण त्रिपाठी ने किया एवं स्वागत उद्बोधन परियोजना समन्वयक आई एस ए महेश शुक्ला ने दिया। कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक सी डी ए टी मथुरा प्रसाद यादव की सक्रिय सहभागिता रही। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर मधुसूदन साहू व ललित कुमार पाटस्कर ने दिया।