वर्ल्ड कप 2023: जसप्रीत बुमराह की टक्कर का नहीं कोई गेंदबाज, डॉट बॉल फेंकने के मामले में सबको पछाड़ा
November 9, 2023नईदिल्ली I टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने इस विश्व कप में अभी तक 8 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की. टीम इंडिया की सफलता के पीछे बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा. जसप्रीत बुमराह ने प्रभावी गेंदबाजी की. बुमराह के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वे इस विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
दरअसल बुमराह ने अभी तक 268 डॉट बॉल्स फेंकी हैं. अगर प्रतिशत में देखें तो यह करीब 70 प्रतिशत होगा. आर्यन दत्त दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 58.4 प्रतिशत डॉट बॉल्स फेंकी हैं. आर्यन की 247 गेंदें खाली रही. ट्रेंट बोल्ट तीसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के गेंदबाज बोल्ट ने 57.5 प्रतिशत डॉट बॉल्स फेंकी हैं. मार्क जानेसन चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 244 डॉट बॉल्स फेंकी हैं.
अगर विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो दिलशान मदुशंका पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. एडम जाम्पा दूसरे नंबर पर हैं. जाम्पा ने 8 मैचों में 20 विकेट हासिल किए हैं. मोहम्मद शमी चौथे नंबर पर हैं. शमी ने 4 मैचों में 16 विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह छठे नंबर पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं.
अगर इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 8 मैचों में 543 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 442 रन बनाए हैं. क्विंटन डिकॉक टॉप पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 550 रन बनाए हैं. रचिन रवींद्र 523 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. डेविड वॉर्नर चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 446 रन बनाए हैं.